Lakhimpur Kheri : एक दिन पहले हादसे में मृत मौसा के अंतिम संस्कार में जा रहे युवक की भी मौत

लखीमपुर खीरी : मौसा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई.पत्नी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि एक दिन पहले ही युवक के मौसा की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी.

Advertisement

फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी बिंदा का 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार अपनी 28 वर्षीय पत्नी पूनम और दस वर्षीय भतीजी शिवानी के साथ बाइक से दाउदपुर गांव स्थित मौसा बलराम के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था.इस बीच लखीमपुर-भीरा हाईवे के गोपालापुर गांव के पास तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई.

 

हादसे में बाइक सवार दंपति और उनकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए. पलिया निवासी कार सवार भी चोटिल हुए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. वहां बाइक चालक अखिलेश को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पत्नी और भतीजी की हालत गंभीर है. मृतक के मौसा बलराम की एक दिन पहले उसी मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हुई थी. अखिलेश परिवार सहित उन्हीं के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था. फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.

 

बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया

गोपालपुर के पास सड़क हादसे में दम तोड़ने वाले अखिलेश का परिवार बिखर गया.मृतक अखिलेश पांच भाइयों में मंझला था. पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. मृतक के पास दो बीघा जमीन थी. मेहनत मजदूरी कर वह अपने दोनों बेटों राहुल और रवि का पालन पोषण करता था. दोनों बेटों की उम्र अभी नौ और सात वर्ष है. अ

खिलेश की मौत से दोनों बेटों के सर से पिता का साया उठ गया. मां पूजा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.शायद अखिलेश के घर वालों को भी इसका अंदाजा न था, कि अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे का भी अंतिम संस्कार करना पड़ेगा. घर वालों के करुण क्रंदन से लोगो की आंखें भी छलक उठीं.

Advertisements