Left Banner
Right Banner

चलती ऑडी में रील बना रहे थे युवक, 10वीं के छात्र को मारी टक्कर, मौके पर मौत

 

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब चार युवक चलती ऑडी कार में रील बनाने में मशगूल थे. इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ने 16 वर्षीय नाबालिग छात्र चित्रांश उर्फ सनी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

चित्रांश कक्षा 10 का छात्र था और बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब वह दोपहर एक दावत से लौट रहा था. तेज रफ्तार ऑडी कार ने पीछे से टक्कर मार दी. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उसे स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

कार में सवार चार युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे और चलती कार में रील बना रहे थे। हादसे के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई और दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

लगभग 500 ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते लगभग 500 लोग इकट्ठा हो गए और हाईवे को जाम कर दिया. चारों ओर यातायात ठप हो गया और करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस के समझाने के बावजूद लोग नहीं माने, जिसके बाद 6 घंटे तक चले प्रदर्शन के अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और यातायात को सामान्य किया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों को हल्की चोटें भी आईं.

चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

मृतक के पिता मूलचंद की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ तेज और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कमाल अहमद और शानू शामिल हैं, जबकि शोएब मलिक और शफीक अहमद अभी फरार हैं. सभी आरोपी कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पत्रकार और किसान नेता को पीटने का आरोप
इस प्रदर्शन के दौरान कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की वहीं परिजनों को समझाने पहुंचे किसान नेता ने भी आरोप लगाया कि उन्हें ग्रामीणों ने पिटा है  हालांकि पुलिस ने मारपीट की बात से इनकार किया है.

Advertisements
Advertisement