पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. ये उनका 50वां दौरा होगा. फिलहाल, पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है. पार्टी ने पीएम की जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया है.
वाराणसी में पीएम मोदी की सिर्फ एक जनसभा है, वो भी शहर के बाहर. वह लगभग तीन घंटा अपने संसदीय क्षेत्र में बिताएंगे. इस दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. जनता को संबोधित भी करेंगे.
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 11 अप्रैल को पीएम मोदी का आगमन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहा है. कोई सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री रहते हुए 50 बार आया हो यह जानकारी का विषय है. उन्होंने बताया कि मंडल और बूथ लेवल तक का कार्यकर्ता पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार हैं.
जहां तक तैयारी की बात है तो मंडल स्तर से लेकर विधानसभा तक की बैठकें कार्यकर्ता कर चुके हैं. गांव-गांव में विधायक, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता, आम लोगों से मिलकर सूचना दे रहे हैं और संपर्क कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए चलना है.
उन्होंने आगे बताया कि जब कभी पीएम मोदी आते हैं तो कोई न कोई सौगात लेकर आते हैं. इस बार वो 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. संगठन की ओर से जगह-जगह पीएम मोदी के स्वागत के लिए चौराहों को सजाया जा रहा है. झंडा, बैनर, पोस्टर आदि लगाकर पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन होगा. ढोल नगाड़े बजेंगे.
दिलीप पटेल ने आगे बताया कि 50 हजार से ज्यादा लोग सिर्फ संगठन के होंगे. इसके अलावा काशीवासी आम लोग भी पहुंचेंगे. रोड शो नहीं होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे मेहंदीगंज जनसभा स्थल जाएंगे. वहां जनसभा को संबोधित करने और लाभार्थियों को कार्ड बांटने के बाद वापस एयरपोर्ट लगभग 12:30 बजे पहुंचकर दिल्ली के लिए निकल जाएंगे.