Left Banner
Right Banner

नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने की फैन के साथ बदसलूकी, एक्टर को मांगनी पड़ी माफी

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का दबदबा दुनियाभर में है. उनकी फिल्मों को फैन्स काफी पसंद करते हैं और उनकी स्टाइल के भी दीवाने हैं. एक्टर जहां भी जाते हैं उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ नजर आती है. ऐसा ही तब देखने को मिला जब वे अपने बॉडीगार्ड संग एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. घटना मुंबई की है. इस दौरान एक शख्स ने नागार्जुन से मिलने की कोशिश की लेकिन नागा ने शख्स पर ध्यान नहीं दिया. तभी उनके बॉडीगार्ड ने शख्स को जोर का धक्का दिया और उस शख्स का संतुलन बिगड़ गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख सभी नागार्जुन और उनके बॉडीगार्ड को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. जब नागार्जुन के संज्ञान में ये बात आई तो उन्होंने इस घटना के लिए माफी मांगी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स नागार्जुन से मिलने की उत्सुकता में उनके पास चला जाता है और उन्हें टच करता है. लेकिन अपनी धुन में चल रहे नागार्जुन दूसरी तरफ देख रहे होते हैं और उनका ध्यान शख्स की ओर नहीं जाता है. इसके बाद वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही नागार्जुन के बॉडीगार्ड की नजर शख्स पर पड़ती है तो वो शख्स को एक झटके में पीछे की तरफ ढकेलता है. शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो गिर जाता है. इसके बाद सभी वहां से आगे बढ़ जाते हैं. जैसे ही ये वीडियो सामने आया लोग नागार्जुन को ट्रोल करने लग गए.

लोगों ने क्या लिखा?

एक शख्स ने लिखा- सिनेमा की वर्शिप अब बंद होनी चाहिए. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये कई मायनों में गलत है. हमें सबकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए. एक अन्य शख्स ने नागार्जुन का बचाव करते हुए लिखा- एक्टर ने बूढ़े शख्स को देखा नहीं. ऐसे में वो गलत कैसे हुए. ऊपर से अब तो माफी भी मांग ली है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- नागार्जुन ने कुछ नहीं किया. सारी गलती यहां पर बॉडीगार्ड की है.

नागार्जुन ने मांगी माफी

जैसे ही साउथ सुपरस्टार को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने इसपर रिएक्ट किया और अपने बॉडीगार्ड की तरफ से सभी से माफी मांगी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हाल ही में मुझे इस बारे में पता चला कि ऐसा हुआ है. ये बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था. मैं उस जेंटलमैन से माफी मांगता हूं. साथ ही मैं इस मामले में जरूरी एक्शन लूंगा ताकि आगे से कभी ऐसा न हो सके.

Advertisements
Advertisement