Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: रायपुर पुलिस ने की बड़ी सफलता हासिल, 15,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Uttar Pradesh: सोनभद्र पुलिस ने दिखाया दम, 15,000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अफरोज आलम नामक एक शातिर अपराधी को धर दबोचा है, जिस पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था.

पुलिस टीम की कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र, श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर सोनभद्र, श्री रणधीर कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त अफरोज आलम पुत्र सगीर आलम, बिहार का रहने वाला है और उस पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था.

पुलिस टीम ने रॉबर्ट्सगंज बस स्टैंड के पास से अफरोज को गिरफ्तार किया, जब वह भागने की फिराक में था.

पुलिस टीम की वाहवाही:

इस शानदार ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामदरश राम, हे0का0 रावेन्द्र प्रताप, का0 नीरज यादव और का0 अखिलेश कुमार शामिल थे, यह गिरफ्तारी सोनभद्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली है.

Advertisements
Advertisement