Uttar Pradesh: गोंडा पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गोकश घायल, अवैध असलहा बरामद

गोण्डा: जनपद थाना छपिया पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है, संयुक्त कार्यवाही के दौरान मंगलवार को दीनगर क्रॉसिंग से स्वामीनाथन मंदिर मार्ग पर हुई, मुठभेड़ में दो शातिर गोकश बदमाश नासिर व कलीम (पुत्रगण अजीज, निवासी ग्राम मल्हीपुर, थाना छपिया) गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए, दोनों अपराधियों के विरुद्ध थाना छपिया में गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही मुकदमा दर्ज है.

 

घटना की पृष्ठभूमि:
दिनांक 08 अप्रैल को ग्राम मल्हीपुर में प्रतिबंधित पशु का मांस पाए जाने की सूचना पर थाना छपिया पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच की। वादी मनीष कुमार पाण्डेय की तहरीर पर तीन नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें एक अभियुक्त सलीम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया और एसओजी/सर्विलांस को भी लगाया गया। आज सुबह सूचना मिलने पर कि वांछित अपराधी स्वामीनाथन मंदिर मार्ग की ओर जा रहे हैं, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी।
गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements