Bihar: सुपौल में एनएच पर मिला खाद विक्रेता का शव, दुर्घटना की आशंका

सुपौल: नेशनल हाइवे 57 पर विश्वकर्मा चौक भपटियाही से पश्चिम बस स्टैंड के पास बाजार के खाद विक्रेता शंकर साह की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गई. रात भर मूसलाधार बारिश से मृतक के घर वाले को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. सुबह होने पर कुछ लोग हाइवे पर निकले तो शंकर साह का शव देख उसकी पहचान की और परिवार वालों को खबर दी.

सूचना मिलते ही कई लोग वहां जमा हो गए. भपटियाही थाना पुलिस भी स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दिया है. निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, व्यवसायी नारायण रजक, पवन मंडल सहित कई लोग मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. दुर्घटना के बारे में मृतक के परिवार के कुछ सदस्यों का कहना है कि बुधवार की आधी रात को शंकर साह हाइवे पर खड़े अपने ट्रक तथा हाइवा की सुरक्षा को लेकर के वहां गए थे. हाइवा का चालक छुट्टी पर घर चला गया था. उसके चलते मृतक शंकर साह बीते तीन दिन से अपनी गाड़ी के पास रहा करता था.

आधी रात को दुर्घटना कैसे हुई या जानकारी नहीं मिल पा रही है. इधर खाद विक्रेता की मौत के बाद बाजार के व्यवसायियों में शोक की लहर है तथा परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है.

 

Advertisements
Advertisement