Uttar Pradesh: सहारनपुर अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सहारनपुर थाना सदर बाज़ार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 किलो 13 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है.
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी जा रही है, सहारनपुर एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है, आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त था और पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.
इस संबंध में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया, उन्होंने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों की तलाश भी जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है.