रीवा: बांसघाट में दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

रीवा में पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत की सख्ती और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर सक्रिय पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़ी घटना होने से रोक दी. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बांसघाट मोहल्ले में बीती रात करीब 9:00 बजे एक दर्जन से अधिक युवक लाठी-डंडों, चाकुओं और अन्य हथियारों के साथ आपस में झगड़ने लगे.

स्थानीय निवासियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस की मौजूदगी देखते ही युवकों में भगदड़ मच गई.

 

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू और उनकी टीम ने घेराबंदी कर कुछ युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लाठी-डंडे भी बरामद किए गए हैं. हालांकि, कुछ युवक मौके से भागने में सफल रहे.

अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो यह झगड़ा एक बड़ी वारदात में बदल सकता था. लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण शहर में संभावित घटना को टाल दिया गया है.

Advertisements
Advertisement