रायपुर में 9 क्राइम करने वाला हिस्ट्रीशीटर अब सट्टा खिलाते गिरफ्तार हुआ है। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के ठिकानों में पुलिस ने रेड मारकर 6 सटोरियों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने कैश और सट्टा पर्ची भी जब्त किया है। मामला कोतवाली और तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, 9 अप्रैल को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास कुछ व्यक्ति अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर रेड मारा। जिसमें चार सटोरिए गिरफ्तार हुए। इनके कब्जे से करीब 11 हजार कैश, सट्टा-पट्टी जब्त किया गया।
सभी 4 आरोपी पुराने बदमाश
आरोपी अरूण सोना थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ मारपीट, चोरी, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट सहित कई अन्य मामलों में 9 अपराध दर्ज है। आरोपी प्रदीप चौहान पूर्व में नारकोटिक एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, आरोपी राज कुरील पूर्व में सट्टा और आरोपी राकेश कन्नौजे पहले भी सट्टा के मामलों में जेल जा चुके हैं।
तेलीबांधा में भी दो सटोरिए गिरफ्तार
इसी तरह क्राइम ब्रांच ने सुभाष नगर के देवार पारा में भी रेड मारा। यहां पर भी सट्टा पट्टी में पैसे लगाकर दांव खेलते दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। जिसमें एक नाबालिग है। वहीं, दूसरा व्यक्ति बलदेव बार्सगडे है। पुलिस दिन के पास से भी 1200 कैश जब्त किया है।