रायगढ़: थाने में तलवार लेकर पहुंचे युवक, बोले- ‘नहीं डरते किसी के बाप से’; पुलिस ने कराई उठक-बैठक…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 2 युवक तलवार लेकर थाना पहुंच गए। जिसके बाद रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने लगा। जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई, तो पुलिस ने युवकों की क्लास लगा दी।

Advertisement

थाना के सामने युवकों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया गया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रामनवमी के दिन 2 युवक रील बनाने के चक्कर में चक्रधर नगर थाना पहुंच गए। बताया जा रहा है कि युवकों ने अपने हाथों में खुली तलवार लेकर चलते हुए स्लो मोशन वीडियो बनाया।

गाना लगाया- एक बात बता दूं आप से

उसके बाद उन्होंने रील में गाना अपलोड किया- एक बात बता दूं, आप से, नहीं डरता किसी के बाप से…। इस गाने के साथ पूरा वीडियो रुपेन्द्र नाम क आईडी से इंस्टाग्राम में पोस्ट हुआ।

यह वीडियो वायरल होने लगा, तब इसकी शिकायत रायगढ़ पुलिस को की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और वीडियो में बनाने वाले युवकों की तालाश शुरू की।

युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगी

जिसके बाद युवकों की पहचान कर दोनों युवकों को थाना लाया गया। जहां उनसे पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि मौज-मस्ती के उद्देश्य से वीडियो बनाया था।

पुलिस ने उन्हें समझाईश देते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए उठक बैठक कराया। युवकों ने अपनी गलती की माफी मांगी। युवकों ने कहा कि हम पुलिस से माफी मांगते हैं और लोगों से अपील करते है कि कानून के साथ मजाक न करें।

इसके बाद इंस्टाग्राम से पोस्ट को डिलीट कराया गया और उनके परिजनों की मौजूदगी में उन्हें छोड़ा गया।

कानून का उल्लंघन न करे

इस संबंध में सीएसपी आकाश शुक्ला ने बताया कि युवकों को समझाते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने कहा गया है। उनकी इस गलती के लिए उठक बैठक भी कराई गई। सीएसपी ने कहा कि कोई भी अमर्यादित आचरण का प्रदर्शन और कानून व्यवस्था का उल्लंघन न करें।

जानकारी के मुताबिक युवक कॉलेज स्टूडेंट्स हैं। उनके भविष्य को देखते हुए पुलिस ने नाम-पहचान उजागर नहीं किया है।

Advertisements