ग्वालियर में घर से सब्जी लेने के लिए जा रहे युवक को तेज रफ्तार लोडिंग ने कुचल दिया। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास एक दिन पहले की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने उपचार के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया।
मौत की सूचना मिलते ही जनकगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पता लगा रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है। साथ ही आरोपी वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
बोलेरो पिकअप ने एक्टिवा सवार को रौंदा, मौत
शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित आरआर टावर के पास गणेश मंदिर निवासी 38 साल के हेमंत सोनी पुत्र कृष्ण गोपाल सोनी टाटा मोटर्स में कर्मचारी थे। एक दिन पहले वे घर से सब्जी पार्सल कराने के लिए पास ही जाने निकले थे। जैसे ही वे शनिदेव मंदिर के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप (क्रमांक MP07 GB-6078) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान हेमंत ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना पर पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घर में इकलौता था कमाने वाला
बताया गया है कि मृतक हेमंत सोनी के परिवार में माता-पिता के साथ गर्भवती पत्नी और एक बेटी है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी हेमंत पर ही थी। अब उसके इस तरह गुजर जाने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट भी गहरा गया है।