बरेली : होली के दिन हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक की पहचान रिठौरा गांव के रहने वाले बीस वर्षीय पिंटू के रूप में हुई है ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया ,मौत के बाद मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे 14 मार्च को होली के दिन पिंटू मोटरसाइकिल से रिठौरा में काम करने जा रहा था रास्ते में सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई जिसमे पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने घायल को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पिंटू भगवान दास कश्यप का पुत्र था और राज मिस्त्री का काम करता था वह अपने परिवार में सबसे छोटा था उसके परिवार में मां वीरा देवी के अलावा पांच भाई और एक बहन है पिंटू की मौत की खबर सुनते परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया