LPG की बढ़ती कीमतों पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर उठाकर सरकार को घेरा..

देश में गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर गुरुवार को रायपुर में यूथ कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। राजधानी में कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर चौक में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में यात्रा निकाली।

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।

500 रुपये में घरेलू सिलेंडर देने का वादा

प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से पुलिस की बहस भी हुई। रायपुर उत्तर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि, आम जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन सरकारें मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनने से पहले अपने घोषणा पत्र में 500 रुपये में रसोई गैस देने का वादा किया था, लेकिन अब उल्टे दाम बढ़ा रही है।

रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से घरेलू बजट बिगड़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि गैस, पेट्रोल जैसे जरूरी वस्तुओं के दाम कम किए जाएं। यूथ कांग्रेस ने आगे चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

50 रुपये महंगी हो गई है रसोई गैस

बता दें कि मंगलवार से देश में रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से सोमवार (सात अप्रैल) को यह जानकारी दी गई थी।

8 अप्रैल से उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये और गैर-उज्ज्वला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़ा कर 853 रुपये कर दी गई थी।

Advertisements
Advertisement