बिलासपुर की स्वच्छता रैंकिंग फिर दांव पर, 6 साल से गिरावट जारी; अब 5-स्टार और वॉटर प्लस की चुनौती…

बिलासपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग के लिए केंद्रीय टीम का दौरा 10 अप्रैल के बाद किसी भी समय हो सकता है। इससे पहले 27 मार्च को सूडा, रायपुर और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीमें अपना सर्वेक्षण पूरा कर चुकी हैं।

Advertisement

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने इस बार 5 स्टार और वॉटर प्लस रेटिंग का दावा किया है। वर्तमान में शहर को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है और यह ओडीएफ प्लस की श्रेणी में है।

चिंता की बात यह है कि हर महीने 4 करोड़ रुपए की मैकेनाइज्ड सफाई के बावजूद पिछले 6 सालों में शहर की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में 12,500 अंक निर्धारित

स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार कुल 12,500 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें ओडीएफ श्रेणियों के लिए 1,200 अंक, गार्बेज फ्री सिटी के लिए 1,300 अंक, फेज 1 के लिए 500 अंक, फेज 2 के लिए 500 अंक और फेज 3-4 के लिए 9,000 अंक शामिल हैं।

शहर में कई जगह सुधार की आवश्यकता

शहर में कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। कछार में स्थित सी एंड डी प्लांट में गमले और पेवर ब्लॉक का उत्पादन अपेक्षित स्तर से कम है।

वॉटर प्लस श्रेणी में दोमुंहानी और चिल्हाटी में एसटीपी होने के बावजूद सीवर कनेक्शन मानक 30 प्रतिशत के मुकाबले केवल 20 प्रतिशत तक ही है।

Advertisements