सागर में दिनदहाड़े चोरी, महिला 15 मिनट के लिए गई, चोर लाखों के जेवर ले उड़े

सागर : जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घात लगाए बैठे चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया और सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए,घटना के बाद पीड़िता ने आज शुक्रवार सुबह बहेरिया थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

महिला के द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार माया अहिरवार निवासी सिद्गुवां ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मैं सिलाई का काम करती हूं. गुरुवार की देर शाम मेरा बेटा शिवांश पड़ोस में खेल रहा था. जिसे लेने के लिए मैं घर में ताला लगाकर गई थी.

करीब 15-20 मिनट में बेटे को लेकर घर लौटी तो मुख्य दरवाजे पर लगा ताला नहीं ताला टूटा पड़ा हुआ था और घर का दरवाजा खुला था मैंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी, सामान बिखरा था अलमारी का लॉकर भी खुला था

चोरों के द्वारा लॉकर में रखा सोने का मंगलसूत्र , सोने की हॉय, सोने की अंगूठी, चांदी की करधोनी, दो पुरानी चांदी की पायल, 10 से 15 जोड़ी बिछड़ी चोरी कर ली.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों के संबंध में साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे है.

Advertisements