शादी दो लोगों के बीच का वो पवित्र बंधन है, जो आगे 7 जन्मों तक रहता है. लेकिन आजकल की जेनरेशन में रिश्तों की कोई गारंटी नहीं रह गई. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के ब्रेकअप तो होते ही है, लेकिन अब शादीशुदा कपल्स के लिए भी पार्टनर को छोड़ देना आम सी बात हो गई है. अगर किसी दूसरे ने लाइफ में एंट्री मारी को बिना सोचे समझे लोग अपने पार्टनर्स को धोखा दे देते हैं. उस वक्त ये भी नहीं सोचते कि उनके बच्चों का क्या होगा. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है.
यहां दो बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया. दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं. सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद प्यार हुआ तो उन्होंने अपने-अपने पार्टनर्स को छोड़ने का फैसला कर लिया. ये भी नहीं सोचा कि चार मासूम बच्चों का क्या होगा.
जब महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो वो थाने जा पहुंचा. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब शिकायक का पता महिला के प्रेमी को चला तो वो भी पुलिस के पास पहुंच गया. बोला- मैं पहली बीवी को छोड़ गर्लफ्रेंड के साथ शादी करना चाहता हूं. महिला ने भी कहा- मैं भी बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर जिंदगी बिताना चाहती हूं. पुलिस ने दोनों को समझाया, लेकिन दोनों जिद पर अड़े रहे.
दूसरी शादी करना चाहते हैं दोनों
मामला कोरबा के जिल्गा बरपाली इलाके का है. यहां रहने वाली 27 साल की शादीशुदा महिला को उत्तर प्रदेश के एक युवक से प्यार हो गया. दोनों के दो-दो बच्चे हैं. अब दोनों शादी करना चाहते हैं. महिला के पति ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई तो प्रेमी-प्रेमिका भी पुलिस के पास पहुंचे. एक-दूसरे के साथ रहने की गुहार लगाई. दोनों अपने मौजूदा परिवार को छोड़ना चाहते हैं और एक-दूसरे से शादी करके घर बसाना चाहते हैं.
चार साल पहले की थी लव मैरिज
महिला के पति की तरफ से जानकारी मिली है कि 4 साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी. लेकिन, पिछले 1 साल से महिला का उत्तर प्रदेश के युवक से अफेयर चल रहा है. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई और फिर धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ही अपने मौजूदा परिवार को छोड़ने की बात कर रहे हैं. इस पर महिला के पति ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपने पति की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं है.