हिमाचल प्रदेश के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर की मूर्ति पर एक विदेशी श्रद्धालु ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे लोग भड़क उठे. श्रद्धालु ने बाबा की मूर्ति पर विदेश मुद्रा चढ़ाने के बजाय फेंकी. इससे वहां खड़े तमाम लोग नाराज हो गए. यहां तक कि कुछ करंसी को बाबा को जलाई ज्योत पर भी गिर गई, जिस कारण वो जल गई. लोगों का कहना है कि यह हमारी श्रद्धा को ठेस पहुंचाने जैसा था.
उन्होंने कहा- बाबा बालक नाथ को जो भी भेंट चढ़ानी होती है, उसके लिए दान पेटी बनाई गई है. बावजूद इसके विदेशी श्रद्धालु ने नोट निकालकर बाबा की मूर्ति पर फेंके. इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ है. बड़सर के एसडीएम को घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है.
घटना बुधवार की है. हमीरपुर के डिप्टी कमिश्नर अमरजीत सिंह ने गुरुवार को बड़सर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को घटना की जांच करने का आदेश दिया है. आम तौर पर, नकदी या तो गुफा के सामने रखे पेटी में डाल दी जाती है या ड्यूटी पर मौजूद पुजारियों को दे दी जाती है. कथित तौर पर दूसरे राज्य के इस भक्त ने ऐसा नहीं कर मूर्ति के सामने विदेशी मुद्रा फेंक दिया, जिससे आसपास के लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोग उस व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जलते दीपक पर भी गिरा नोट
बाबा बालक नाथ को भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय का अवतार माना जाता है. हर साल मंदिर में लगभग 75-80 लाख तीर्थयात्री आते हैं. मंदिर सूत्रों ने बताया कि एक नोट जलते हुए दीपक पर भी गिरा, जिससे आग लगने जैसी स्थिति पैदा हो गई, लेकिन सतर्क पुजारी ने तुरंत नोट हटा दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस घटना ने मंदिर परिसर में धार्मिक आचरण और मर्यादा के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाया है, जिससे श्रद्धालु नाराज हैं. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं हमीरपुर के डीसी अमरजीत सिंह ने कहा कि यह दुखद है कि ऐसी घटना घटी. उन्होंने कहा कि मंदिर में शालीनता बनाए रखने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं.