श्रावस्ती : जिले के रहने वाली रुमायशा की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. रुमायशा, जो अब रीना बन चुकी हैं, ने समाज की पारंपरिक सीमाओं को लांघते हुए एक साहसी कदम उठाया है. उसने अपने प्रेमी विनोद से मंदिर में विवाह कर लिया और अपने धर्म तक को बदल दिया. यह मामला तब सामने आया जब रीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने फैसले के बारे में खुलकर बोलती नजर आई.
पूरनपुर निवासी विनोद कुछ दिन पहले टाइल्स लगाने के लिए रुमायशा के गांव गया था. वहीं उसकी मुलाकात रुमायशा से हुई. पहली ही नजर में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. समय के साथ यह प्रेम परवान चढ़ा और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. लेकिन जब इस रिश्ते की भनक रुमायशा के परिवार को लगी, तो उन्होंने उस पर दबाव डालना शुरू कर दिया. यहां तक कि उसे प्रताड़ित भी किया गया.
इन सबसे तंग आकर रुमायशा ने एक दिन घर छोड़ दिया और पूरनपुर पहुंच गई. वहां उसने न सिर्फ विनोद से मुलाकात की, बल्कि एक मंदिर में विवाह भी रचा लिया. इस विवाह के साथ ही उसने अपना नाम बदलकर रीना रख लिया और हिंदू धर्म अपना लिया.
शादी के बाद रीना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें वह अपने माता-पिता से भावुक अपील करती नजर आई. वह कहती है, “मम्मी-पापा, आप जहां हैं खुश रहें. मैं भी खुश हूं। मुझे खोजने की कोशिश न करें और न ही कोई केस दर्ज कराएं.” इसके बाद उसने स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से विनोद के साथ रह रही है और उसके साथ बहुत खुश है.
वीडियो में रीना यह भी कहती है, “मैं मुस्लिम हूं लेकिन हिंदू धर्म मुझे पसंद है। मैंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर विनोद से शादी की है.”
यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. रीना और विनोद की यह प्रेम कहानी सामाजिक और धार्मिक दीवारों को पार करने की मिसाल बन गई है। हालांकि, इस प्रेम विवाह पर परिजनों की क्या प्रतिक्रिया है और प्रशासन की क्या भूमिका होगी, यह देखना बाकी है.