बहराइच में तेंदुए का आतंक : खेत में काम कर रहे किसानों पर तेंदुआ ने किया हमला, महिला समेत तीन लोग घायल

बहराइच :  उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है आज भी सुजौली क्षेत्र में हुए तेंदुए के हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पूरा मामला बहराइच जनपद के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज का ग्राम पंचायत सुजौली के गोड़ियाना बेलवा तीर बेलवा गांव का है जहां पर शुक्रवार सुबह अपने खेत में काम कर रहे चंद्रिका पर अचानक घात लगाकर बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया तेंदुए को हमला करते देखा उनको बचाने गीता देवी और धर्मेंद्र भी आ गए इस दौरान तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

इस दौरान इन लोगों ने खुद संघर्ष कर तेंदुए से अपनी जान बचाई और चिल्लाने लगे आवाज सुनकर आसपास मौजूद गांव वाले भी आ गए जिस पर तेंदुआ पास में ही मौजूद नाले के अंदर छुप गया तेंदुए के हमले में घायल हुए तीनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह ने उप निरीक्षक अफजल खान, उप निरीक्षक शंकर सिंह, कास्टेबल नीतीश ,अकरम,अमरजीत यादव,प्रमोद पाल और वन विभाग की टीम वन दरोगा राघवेंद्र कुमार,मुंशी उमर, वाचर विकास राजपूत मौके पर पहुंचे.

इस दौरान मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी सुजौली रेंज रोहित यादव ने बताया कि तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल हुए हैं सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहीं नाले में मौजूद तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर और टीम को बुलाया गया है घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है

Advertisements