रीवा : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी

रीवा : पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी कीमतों पर नाराज़गी आज युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अनूप सिंह चंदेल ने महंगाई और सरकार की नीतियों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की.

Advertisement

अनूप सिंह चंदेल ने कहा पिछले कुछ दिनों में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में जिस तरह से बढ़ोतरी हुई है, उससे आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है. देश का मध्यम वर्गीय परिवार जैसे-तैसे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पा रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि देश के 80% लोगों के पास रोजगार का कोई ठोस साधन नहीं है. कच्चे तेल की कीमतें पिछले चार वर्षों में न्यूनतम स्तर पर हैं, इसके बावजूद बढ़ी हुई कीमतें देश की जनता पर एक क्रूर बोझ डाल रही हैं.

 

सरकार पर तीखा हमला

अनूप चंदेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह भाजपा सरकार आम आदमी का जीना मुहाल कर रही है. महंगाई की मार ने मध्यम वर्गीय परिवारों को दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया है. सरकार उज्ज्वला योजना का ढिंढोरा पीटती है, लेकिन जब गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, तो यह योजना गरीबों के किसी काम की नहीं है.

उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कहा आपने ‘अच्छे दिन’ के जो वादे किए थे, वे कहां गए? क्या यही गरीबों के लिए अच्छे दिन हैं, जब गैस, पेट्रोल, और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश का नेतृत्व एक ऐसी सरकार कर रही है जो गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अपने अमीर उद्योगपति मित्रों की जेबें भर रही है.”

युवा कांग्रेस की चेतावनी

युवा कांग्रेस ने बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की है. यदि सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लिया, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. जनता के हक की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगी.

Advertisements