अयोध्या : निजी विद्यालयों द्वारा की जा रही फीस वृद्धि और फिक्स दुकानों से कॉपी-किताबें, ड्रेस, जूते खरीदने की अनिवार्यता को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जोरदार विरोध जताया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायण सिंह और महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्णा गौतम उर्फ रानू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो गए हैं. नए सत्र की शुरुआत होते ही अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. न सिर्फ फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है, बल्कि अभिभावकों को मजबूर किया जा रहा है कि वे स्कूल द्वारा निर्धारित दुकानों से ही महंगे दामों पर किताबें, यूनिफॉर्म और जूते खरीदें.
कांग्रेस का आरोप है कि यह पूरा तंत्र अभिभावकों के लिए मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक शोषण का कारण बन गया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र और कल्याणकारी राज्य की भावना के खिलाफ बताया और मांग की कि सरकार इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे.
कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मांग की कि सभी निजी विद्यालयों का सरकारी ऑडिट कराया जाए और लूट मचाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस इस मुद्दे पर जन आंदोलन शुरू करेगी.