लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें दबंग बीच सड़क पर हुड़दंग मचा हुए दिख रहे हैं. जन्मदिन की पार्टी का जश्न मना रहे हैं. जिले में मनबढ़ दबंगों का सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाते वीडियो वायरल हुआ है, जो खासा चर्चा में है. इस मामले के कुल चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहे हैं। जो मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.
इसमें एक वीडियो में एक युवक पिस्टल से केक काट रहा है, तो अगले तीन वीडियो में कई युवक हाथ में तमंचे और पिस्टल लहराते हुए न सिर्फ डांस कर रहे हैं, बल्कि हवाई फायरिंग भी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस इसे डेढ़ साल पुराना मामला बता रही है.
बर्थ डे पार्टी में कानून की धज्जियां उड़ने वाले ये युवक प्राइवेट बस कर्मी बताए जा रहे हैं. बताते हैं कि मोहम्मदी में प्राइवेट बस कर्मियों के दो गुट हैं, जिनके बीच कई बार फायरिंग की घटना हो चुकी है। कुछ लोग इन दबंगों की पुलिस से सांठ-गांठ होने की बात भी कह रहे हैं.
फिलहाल, ये मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है। इस मामले में इंस्पेक्टर मोहम्मदी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि दिसंबर 2023 की घटना है. जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की गई थी। पुराने वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.