बिजनौर : खाकी की गुंडागर्दी, दुकानदार को धमकी, ‘खोपड़ी में छेद कर दूंगा, सिपाही लाइन हाजिर

 

Advertisement

बिजनौर : थाना कोतवाली देहात में तैनात पुलिसकर्मी सनी मलिक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दुकानदार को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में सनी मलिक “खोपड़ी में छेद कर दूंगा” जैसी गंभीर धमकी देता सुनाई दे रहा है, जिससे क्षेत्र में भारी रोष फैल गया है.

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक झा ने मामले का संज्ञान लिया और सिपाही सनी मलिक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ नगीना, आंजनेय कुमार को सौंपी गई है.

घटना से आक्रोशित पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ने दोषी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

यह मामला अब प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि पुलिस विभाग इस पूरे मामले में कितना पारदर्शी और सख्त रवैया अपनाता है.

Advertisements