फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित किया है. जी हां बता दे ताजा मामला राधानगर थाना क्षेत्र के केवई मलका गांव का है. जहां अधिक दहेज की खातिर पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दिया. जिससे इलाज के दौरान बच्चे और पत्नी दोनों की मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मायके वालों ने पति सहित ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई.
मृतक महिला के पिता भोला पासवान ने बताया कि मंसूरपुर हुसैनगंज के रहने वाले हैं हम, हमने अपनी बेटी परेवा देवी की शादी 21 अप्रैल 2024 को 7 लाख खर्च करके राधानगर के केवई मलाका के रहने वाले नीरज पासवान से किया था लेकिन दहेज की खातिर पति और उसकी मां बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे, बीते दो दिन पहले दामाद नीरज ने बेटी के पेट में लात मार दिया. जिससे उसकी हालत खराब हो गई जिसे अस्पताल लेकर के गए जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाकर दिखाने के लिए कहा तो दामाद ने घर लेकर बेटी को चला गया और आज हालात खराब हुई तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दकौली में भर्ती किया.
जहां डॉक्टर ने बताया कि बेटी के पेट में बचा मर चुका था. जिसे डॉक्टर के प्रसव कराया और मेरी बेटी की भी तभी मौत हो गई. वहीं मृतका की बहन प्रेमा देवी ने बताया मेरी बहन ने मुझे फोन कर बताया था कि नीरज और उसकी सास ने मिलकर बहुत लात घूंसों से मारा है ऐसे हत्यारे पति कर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. वहीं राधानगर थाना प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि मारपीट की वजह से महिला के पेट में बच्चा मर चुका था और पेट मे जहर फैलने के कारण मारे बच्चे का प्रसव कराने के दौरान महिला की भी मौत हो गई है मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है कार्यवाही की जाएंगी.