जमानत पर छूटा दरिंदा, फिर दी धमकी, दमोह में छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने की आत्महत्या

दमोह : जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान होकर शुक्रवार को 17 साल की लड़की ने जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लड़की के परिजन ने गांव के ही रामकिशोर ठाकुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

Advertisement

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसे जेल भेज दिया गया. जमानत पर छूटने के बाद आरोपी लगातार धमकी दे रहा था. उसने कहा कि जमानत में 50 हजार रुपए खर्च हुए हैं. अगर 2-3 लाख रुपए और खर्च करने पड़े तो भी उसे फर्क नहीं पड़ता.

लड़की की मां ने बताया कि गुरुवार को जब वे खेत पर थे, तब आरोपी उनकी बेटी के पास पहुंचा. उसने बेटी को धमकी दी कि वह उसके माता-पिता और भाई को गोली मार देगा.

परेशान होकर शुक्रवार सुबह लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उल्टियां होने के बाद उसने परिवार को जहर खाने की जानकारी दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दे यह मामला मध्य प्रदेश के दमोह दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र का है जहा छेड़छाड़ से परेशान होकर 17 साल की लड़की ने जहर खा लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई लड़की के परिजन ने गांव के ही रामकिशोर ठाकुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है

Advertisements