सहारनपुर: पुलिस ने कैफे में चल रहे हुक्का बार पर छापेमारी की. हुक्का बार से नशे का सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने कैफे संचालक को अरेस्ट कर लिया है. हुक्का बार में कम उम्र के लड़कों को हुक्का पिलाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है. मामला थाना मंडी क्षेत्र का है।थाना मंडी पुलिस ने पुराना चिलकाना अड्डे पर ‘बाइट मी बिस्ट्रो’ के नाम कैफे हैं. कैफे का मालिक सुहैल है.पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कैफे की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है. पुलिस ने कैफे पर छापेमारी की.
पुलिस को कैफे के अंदर से नाबालिग और युवक हुक्का पीते हुए मिले. पूरा कैफे धुएं से भरा हुआ था. पुलिस ने वहां के कर्मचारी से पूछताछ की. उसने बताया कि यहां पर हुक्का पिलाया जाता है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कैफे संचालक सुहैल को अरेस्ट किया. तलाशी में उसकी जेब से 160 रुपए बरामद हुए. जब उससे हुक्का बार चलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बिना लाइसेंस के हुक्का बार चला रहा था और इससे अच्छी कमाई कर रहा था.
पुलिस को कैफे से 6 हुक्का पोर्ट सहित हुक्के, 6 पाइप, 6 चिलम, 2 चिमटे, 6 लोहे की जाली और 8 डिब्बे विभिन्न फ्लेवर के तंबाकू मौके से मिले. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को थाने लाकर आगे की पूछताछ की जा रही है और यह जांच भी की जा रही है कि इस अवैध हुक्का बार से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं.