Left Banner
Right Banner

गोंडा में न्यायिक परिसर में पति-पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

उत्तर प्रदेश: गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां न्यायिक परिसर में एक पति-पत्नी के बीच खुलेआम मारपीट हुई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर लोग कानून व्यवस्था और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, पति अपनी पत्नी को कहीं ले जाने की कोशिश करता है, लेकिन पत्नी अचानक गुस्से में आकर उस पर चप्पलों और थप्पड़ों से हमला कर देती है. पति भी जवाब में हाथापाई करने लगता है। यह सब कुछ न्यायिक परिसर में दर्जनों लोगों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में होता है, लेकिन कोई भी हस्तक्षेप नहीं करता.

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जब कानून के रक्षक ही तमाशबीन बन जाएं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है.

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों तक पहुंच गया है और जांच के आदेश दिए जाने की संभावना है.

 

 

Advertisements
Advertisement