Left Banner
Right Banner

Shamli: ‘पुलिस रिश्वत के पैसे नहीं लौटाती, जो करना है कर लो…’ दारोगा और दलाल का ऑडिया वायरल, SP ने उठाया ये कदम 

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कांधला पुलिस एक बार फिर रिश्वतखोरी के मामले में सवालों के घेरे में आ गई है. यहां तैनात दरोगा वीरेंद्र सिंह का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में दारोगा एक दलाल से बात कर रहा है. दलाल दारोगा से ₹20 हजार वापस मांग रहा है, लेकिन दारोगा साफ मना कर रहा है.

दरअसल, कांधला थाना क्षेत्र में दरोगा वीरेंद्र सिंह ने एक दलाल से ₹20 हजार की रिश्वत ली थी. सौदा तय हुआ था कि किसी आरोपी पर 100 ग्राम चरस लगाई जाएगी, लेकिन दरोगा ने केस में 200 ग्राम चरस दिखा दी और युवक को जेल भेज दिया.

ऑडियो में दलाल दरोगा से कहता है कि – ‘मुझे पैसे वापस करो, आपने वादा किया था कि 100 ग्राम चरस डालोगे, लेकिन आपने 200 ग्राम डाल दी. आरोपी तो बेगुनाह था, उसे घर से उठाकर लाए थे.’

इस पर दरोगा वीरेंद्र सिंह कहता है कि मैं ₹5000 की और चरस खरीद लाया, अब पैसे नहीं दूंगा. पुलिस कभी रिश्वत के पैसे वापस नहीं करती, जो करना है कर ले. मैं तुझे ₹15000 दे सकता हूं, ₹20000 पूरे नहीं मिलेंगे.’ घटना के सामने आते ही पुलिस आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.

रिश्वत कांड का वीडियो हुआ वायरल

इस ऑडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोग कह रहे हैं कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आम आदमी कहां जाएगा. लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement