जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में घायल जवान ने तोड़ा दम, दो आतंकी ढेर…

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार की देर रात, सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सेना ने अखनूर सेक्टर के केरी बटाल इलाके में पकड़ लिया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है.

Advertisement

भारतीय सेना की 16वीं कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि “किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में खराब मौसम के बावजूद चल रहे ऑपरेशन में सेना ने दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है, जिसमें एक AK राइफल और एक M4 राइफल शामिल है.”

दो और आतंकियों को किया गया ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के बढ़ते खतरों के चलते भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा चुके हैं. नियंत्रण रेखा के पास ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें की जाती रही हैं.

आपरेशन के पहले दिन एक आतंकी को किया गया ढेर

सेना ने इससे पहले बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर, 09 अप्रैल को किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में जेके पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया गया. उसी दिन देर शाम (आतंकियों से) संपर्क स्थापित किया गया था. आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेर लिया गया और गोलीबारी शुरू हो गई. अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. प्रतिकूल इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा अथक अभियान जारी है.”

Advertisements