अंबाला: महिला टीटीई ने मांगी टिकट, 4 युवकों ने की बदसलूकी, हाथ पकड़ा और… अब हुआ ये एक्शन

हरियाणा के अंबाला कैंट की महिला टीटीई के साथ श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में बदलूकी की घटना सामने आई है, जहां चार युवकों ने एक महिला टीटीई के साथ बदसलूकी की. जब महिला टीटीई ने युवकों से टिकट मांगा तो उन्होंने महिला के साथ बहस शुरू कर दी. इसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया. युवकों में से दो ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया.

महिला टीटीई से की बदसलूकी

टीटीई ने चारों लड़कों से टिकट दिखाने के लिए कहा. इनमें से एक युवक ने तो महिला टीटीई को टिकट दिखा दिया, लेकिन बाकी लोग महिला टीटीई को उसी टिकट का फोटो खींचकर दिखाने लगे. टीटीई ने लड़कों की इस हेराफेरी को देख लिया और उन्होंने इसका विरोध किया तो चारों लड़के बदतमीजी पर उतर आए. उन्होंने महिला टीटीई के साथ बहस करनी शुरू कर दी.

RPF पुलिस ने लड़कों को हिरासत में लिया

इसी बहस के बीच दो लड़कों ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया, जिसका विरोध करते हुए महिला टीटीई ने एक को थप्पड़ मारा. इसके बाद महिला टीटीई ने अंबाला रेलवे स्टेशन में अपने स्टाफ को लड़कों के बारे में जानकारी दी और घटना बताई. फिर जब ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहीं चारों लड़कों उतार लिया गया, जहां से आरपीएफ पुलिस ने लड़कों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चारों को थाने में कई घंटों तक बैठाकर रखा. फिर लड़कों ने महिला टीटीई से अपने किए की माफी मांगी. इसके बाद चारों का चालान काटा गया और छोड़ दिया गया.

Advertisements
Advertisement