धमतरी के इतवारी बाजार में सब्जी व्यापारियों ने नगर निगम में पहुंचकर महापौर के सामने अपनी समस्याएं रखी हैं। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में ग्राहकों की कमी से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। रोजाना करीब 5 हजार रुपये की सब्जियां खराब होकर बर्बाद हो जाती हैं।
व्यापारियों ने बताया कि बाजार में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क पर सब्जी बेचने को मजबूर होंगे। सब्जी व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर महापौर रामू रोहरा को ज्ञापन सौंपा।
बाजार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
व्यापारियों ने बताया कि इतवारी बाजार में शौचालय, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे महिला व्यापारियों और ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। असुरक्षा के माहौल के चलते कई लोग बाजार आने से भी कतराने लगे हैं।
सड़क किनारे पसरे ने छीनी ग्राहकों की भीड़
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सड़क किनारे अवैध रूप से पसरा लगाने वाले विक्रेताओं के कारण इतवारी बाजार में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्राहक मुख्य बाजार के अंदर आने की बजाय बाहर से ही सब्जी खरीदकर लौट जाते हैं। इसके चलते भीतर बैठने वाले नियमित व्यापारियों को रोजाना हजारों का घाटा हो रहा है। साथ ही, इन बाहरी ठेलों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।
महापौर ने दिया समाधान का आश्वासन
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यह व्यापारियों के बीच आपसी समन्वय की कमी का मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां दुकान लगानी चाहिए, कुछ व्यापारी उससे बाहर जाकर दुकान लगा रहे हैं, जिससे अंदर के व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।
महापौर ने आश्वासन दिया कि नगर निगम गोल बाजार या रामबाग क्षेत्र में नई दुकानें स्थापित करेगा। इन दुकानों में बाजार के अंदर नियमित रूप से बैठने वाले व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, सड़क किनारे अवैध रूप से पसरा लगाने वालों को पात्रता की श्रेणी में शामिल नहीं किया जाएगा।