Left Banner
Right Banner

Bihar: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सुपौल, अपराधियों ने मजदूर को उतारा मौत के घाट

सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के लालपट्टी-तुलापट्टी के बीच सड़क पर आम के बगीचे के पास एक मजदूर की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कटैया माहे वार्ड नंबर 5 निवासी 30 वर्षीय विकास यादव के रूप में हुई है. सिंघेश्वर से टेंट का काम करने के बाद विकास घर लौट रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोका और उसके पास मौजूद मोबाइल, रुपये व बैग लूट लिया. जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एनएच-327ई को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. जाम के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. लोग हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. विकास यादव की हत्या से गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है. हेडक्वार्टर डीएसपी सह सुपौल के प्रभारी डीएसपी सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि मृतक के सीने में गोली लगी है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

.

Advertisements
Advertisement