मध्य प्रदेश : जबलपुर में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है जहां बेख़ौफ़ बदमाश खुलेआम चाकू बाजी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है जहां पुरानी रंजिश के चलते एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है.
जहां एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से एक के बाद एक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना में घायल को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है,
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि रांझी थाने क्षेत्र के जिमधारी पेट्रोल पंप के पास पुराने विवाद को लेकर आरोपी साहिल कुंडे नामक बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया है.
जहां आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया घटना में घायल हुए गोकलपुर निवासी प्रकाश बंसल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस का कहना है कि पुराने विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है जहां पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मेडिकल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रकाश बंसल गोकुलपुर का निवासी है, रांझी थाने क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास पुराने विवाद को लेकर साहिल कुंडे नामक बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो बाद में विवाद किया फिर चाकू निकालकर प्रकाश बंसल के ऊपर चाकू से तबातोड़ हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया.
क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गया. क्षेत्र के लोगो की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती करवाया, युवक की नाजुक हालत को देखते हुए घायल को मेडिकल कालेज रिफर किया गया. जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है.
परिजनों ने बताया कि घायल युवक को पसली और जांघ में चाकू लगने से गंभीर चोटें आई है. जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है चाकूबाजी की वारदात को लेकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है.
संस्कारधानी के नाम पर प्रसिद्ध जबलपुर शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस की कानून व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है। एक तरह रोज चाकूबाजी,लूट और हत्याओं जैसी वारदात शहर में हो रही है. दूसरी तरफ पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में चलानी कार्रवाई करते नजर आती है।वही रात में गस्त न होने के चलते खुलेंआम चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है.