सहारनपुर में फिल्मी स्टाइल ठगी, 35 लाख के असली जेवर लेकर हुए फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर :  कपड़ा व्यापारी से असली जेवरात दिखाकर 26.90 लाख ठगी करने वाले पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है. आरोपियों ने कपड़ा व्यापारी से असली गहने गिरवी रखने के बहाने 26 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए थे और असली गहनों की जगह नकली गहनों की पोटली रखकर फरार हो गए थे.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की पूरी रकम, असली व नकली गहने, स्कूटी व एक थार गाड़ी बरामद कर ली है. मामला थाना सिटी कोतवाली का है. पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में 11 अप्रैल को कपड़ा व्यापारी मुकेश जैन ने ठगी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था.

शिकायत में बताया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी करते हुए उनकी दुकान धवल गारमेंट्स से गहने गिरवी रखने के बहाने 26.90 लाख रुपए ले लिए और असली गहनों की जगह नकली गहनों की पोटली रख दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस को सीसीटीवी में आरोपियों की पहचान हुई.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जेल चुंगी के सामने ढमोला नदी पुल के पास से तीन ठगों कैफ पुत्र अकरम, अकरम पुत्र मुन्ना औरशहजाद पुत्र तजम्मुल को अरेस्ट किया है. तीनों आरोपी संभल के रहने वाले हैं. पुलिस को आरोपियों से 26 लाख 90 हजार रुपए, 482.54 ग्राम पीली धातु (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए), 482 ग्राम नकली पीली धातु के आभूषण, एक स्कूटी और एक थार गाड़ी बरामद की.

पुलिस पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले भी मुकेश जैन से गहने गिरवी रखकर उधार पैसे ले चुके थे, जो समय पर चुकता कर दिए थे. लेकिन इस बार उन्होंने धोखाधड़ी की नीयत से असली गहने गिरवी रखने के बहाने पैसे लिए और असली गहने व रुपए लेकर फरार हो गए। वे अपने घर लौट रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

Advertisements