‘यह सेना वेना सब नकली है’, करणी सेना के विरोध के बीच अखिलेश यादव ने सपा सांसद का किया समर्थन

UP News: आगरा में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच इटावा पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं.

उन्होंने कहा रामजीलाल सुमन के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. अखिलेश ने कहा हिटलर ने भी बनाई थी एक ट्रूपर, हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाता था. वो अपने विरोधियों को उनसे पिटवाता था. ये जो सेना दिख रही है बीजेपी की ट्रूपर है, ये कोई सेना नहीं बीजेपी वाले हैं.

वहीं सपा चीफ ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई आतंकवादियों के अटैक बढ़े हैं, बड़े पैमाने पर फौज के जवान शहीद हुए हैं. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए से जुड़कर हम लोग 90 प्रतिशत आबादी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे. जो कोरोना में हमें कहते थे वैक्सीन वैक्सीन, बताओ हार्ट अटैक ज्यादा हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं? सुनने में आ रहा है कैंसर भी बहुत बढ़ता चला जा रहा है. यह संविधान हमारे लिए बुनियाद है, हमारे लिए कर्म ग्रंथ है.

बाबा साहब ने भी जीवन भर भेदभाव देखा

उन्होंने कहा कि मैं सोच सकता हूं कि अगर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो और जो हमारे बहुजन समाज के लोग हैं उनके साथ में न जाने कैसा कैसा व्यवहार होता होगा. हमारा आरक्षण छीना जा रहा है हम लोगों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है. बाबा साहब ने भी जीवन भर भेदभाव देखा. जहां जानवर भी पानी पी सकते थे वहां पर भी पानी लेने नहीं जा सकते थे. हजारों साल पुरानी बुराई जो हमारे समाज में है, आज भी खत्म नहीं हुई. इस तरह की घृणा दुनिया में कहीं नहीं देखा जाता, सिर्फ हमारे देश में देखा जाता है.

फूलन देवी जी का भी एक अलग इतिहास

पूर्व सीएम ने कहा कि फूलन देवी जी का भी एक अलग इतिहास है. शायद धरती पर, दुनिया के इतिहास में इतनी प्रताड़ना इतना अपमान किसी महिला का हुआ होगा. जो व्यवहार, अपमान हुआ था उसको सम्मान में बदलने के लिए नेताजी और समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा में पहुंचाने का काम किया था. आज पीडीए और बाबा साहब के संविधान, लोहिया जी के चिंतन और नेताजी के संघर्ष की वजह से हम लोग उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी हैं.

भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जाने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया, उन्होंने हमें और आपको अधिकार दिलाने का काम किया. आज हमारे अधिकारों की कोई परवाह नहीं कर रहा है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर पूरे पीडीए परिवार को एक प्रकाश स्तंभ की तरह चलने का मौका दिया. आज के दिन हम सब पीडीए परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी साहसी हो जाए, ताकतवर हो जाए लेकिन बाबा साहब का संविधान हम लोग बदलने नहीं देंगे.

Advertisements
Advertisement