रीवा : नईगढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम करही में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब ट्रैक्टर ट्रॉली को बैक करते समय एक 11 केवीए बिजली का टावर गिर गया. टावर की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक मोहित पटेल (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका भाई रोहन पटेल भी घायल हो गया। घटना रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली को बैक करते वक्त बिजली के टावर का खंभा ट्रॉली में फंस गया और अचानक चालक सीट पर जा गिरा, जिससे मोहित पटेल को गंभीर चोटें आईं. हादसे की सूचना मिलते ही 100 डायल की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
डॉक्टरों ने मोहित की हालत गंभीर बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे संजय गांधी अस्पताल, रीवा के लिए रेफर कर दिया. वहीं, शनिवार की दोपहर 3 बजे उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रीवा से नागपुर के एक उच्च स्तरीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई है। यदि समय रहते खंभों की स्थिति का परीक्षण किया गया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों के परिवार की मदद की मांग की जा रही है. मोहित पटेल के परिजन और ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।