Madhya Pradesh: घर की कच्ची दीवार ढहने से 2 साल की मासूम बच्ची की मौत, परिजनों में पसरा मातम..

Madhya Pradesh: सागर जिले के रहली में दीवार गिरने से मलवे की चपेट में एक 2 साल की मासूम बच्ची के आन जाने से दुखद मौत का घटनाक्रम सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार लाजवंती और दर्शिका पिता सत्यविजय पटेल उम्र 2 साल निवासी रहली जोकि आज शनिवार को अपने घर के आंगन में खेल रही थी तभी कच्चा घर होने के कारण घर की दीवार अचानक ढह गई दीवार रहने से दीवार का मलवा मासूम के ऊपर गिरा जिससे वह मलवे में दब गई, बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग भागते हुए बच्ची के पास पहुंची परिजनों ने देखा तो बच्ची चिल्ला रही थी और मलवे के नीचे दबी हुई थी, परिजनों ने तत्काल ही मलवा को हटाकर दो वर्षीय मासूम बच्ची को बाहर निकाला और तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना रहली थाना पुलिस को दी गई.

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा और मर्ग कायम कर घटनाक्रम की जांच शुरू की है, वही मासूम बच्ची की इस घटनाक्रम में मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements