बस्ती: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो मासूम समेत तीन की मौत

बस्ती: हरैया थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी कस्बे में शनिवार देर रात अज्ञात कारणों से एक जर्जर दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. हादसे में दम घुटने से माँ, बेटी और एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति और उसका भाई गंभीर रूप से झुलस गए.

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। पति ने पत्नी को बचाने की कोशिश की लेकिन खुद झुलस गया, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों की जान बचाई, कई लोगों ने रस्सियों के सहारे मकान से कूदकर अपनी जान बचाई.

आपको बता दें हरैया गल्ला मंडी में सुनील केसरवानी का मकान है, जहां पूरे परिवार के साथ रहते हैं, मकान में ही कपड़े की दुकान है। सुनील अपनी पत्नी पूजा (30), बेटी सौरभी (4) और 3 माह के बेटे बाबा के साथ कमरे में सो रहे थे। अचानक सुबह 4 बजे मकान में आग लग गई। कमरे में पूरी तरह से धुआं भर गया.

आसपास के लोग मकान से लपटे उठती देख भागकर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर परिवार को बाहर निकाला, पति पत्नी व मासूम गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी को सीएचसी हरैया लेकर पहुंचे, जहां पूजा, बेटी सौरभी और 3 माह के बेटे को मृत घोषित कर दिया.

मकान में एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग रहते थे, स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में मृतकों का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, एसडीएम हरैया मनोज प्रकाश और सीओ हरैया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है.

Advertisements
Advertisement