मां को पीटा तो छोटे भाई ने कर दी हत्या, सक्ती में 6 महीने बाद घर से मिली बड़ी भाई की दफनाई लाश..

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के चारपारा गांव में एक परिवार के भीतर का झगड़ा खून में बदल गया। छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। परिवार ने शव को घर में ही दफना दिया।

Advertisement

मृतक संदीप भारती (30) अपनी मां से पैसे मांगता था। वह इन पैसों को गलत कामों में खर्च करता था। इस बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। दीपावली के दिन संदीप ने मां सरिता भारती को मार दिया। यह देख छोटे भाई करन भारती (28) को गुस्सा आ गया। उसने बड़े भाई की पिटाई कर दी। ज्यादा मार खाने से संदीप की मौत हो गई।

करन, मां सरिता और सौतेले पिता रंजीत भारती ने मिलकर शव को घर में ही दफना दिया। उन्होंने गांववालों से कहा कि संदीप काम के लिए बाहर गया है। करीब 6 महीने तक यह राज छिपा रहा। फिर अपराधबोध से परेशान मां ने गांव के सरपंच और रिश्तेदार अरविंद भारती को सच बता दिया। सरपंच की सूचना पर पुलिस ने जांच की और घर से शव बरामद किया।

मां की आत्मग्लानि से टूटा राज

घटना के 6 महीने बाद, अपराधबोध से जूझ रही मां सरिता ने राशन वितरण के समय सरपंच को पूरी घटना बता दी। इसके बाद सरपंच ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सतरूपा तारम की अगुआई में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की अनुमति से एफएसएल और मेडिकल टीम की मौजूदगी में खुदाई करवाई और घर के भीतर से शव बरामद किया।

पुलिस जांच जारी, हत्या की पुष्टि

पुलिस ने करन भारती को हिरासत में ले लिया है। मां और सौतेले पिता से भी पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला न केवल पारिवारिक कलह की भयावह परिणति है, बल्कि यह दिखाता है कि अपराध चाहे जितना भी छिपाया जाए, एक दिन सच सामने आ ही जाता है।

शव को घर में दफनाया

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा विचलित करने वाली बात यह है कि एक मां को अपने ही बेटे की हत्या और उसके शव को घर में दफनाने जैसे कृत्य में शामिल होना पड़ा। अपराध चाहे जैसी भी परिस्थिति में किया गया हो, एक मां का दिल अंततः बेटे की मौत के बोझ को सह नहीं सका।

छह महीनों बाद मां ने अपने भीतर की लड़ाई से हार मान ली और सच को बाहर लाने का फैसला किया। ग्रामीण अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि जिस घर से हंसी की आवाजें आती थीं, वहां इतना बड़ा राज छिपा हुआ था।

Advertisements