GPM : पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, पत्नी गंभीर रूप से घायल

GPM: पेंड्रा थाना क्षेत्र के भाड़ी गांव में शनिवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहाँ नशे की हालत में घर पहुंचे पति बुधराम उइके ने अपनी पत्नी चंद्रवती पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. विवाद के दौरान गुस्से में आए बुधराम ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे चंद्रवती बुरी तरह जख्मी होकर घर के आंगन में गिर पड़ी.

 

सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल चंद्रवती को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी पति बुधराम उइके को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisements
Advertisement