गोंडा: पिता की मौत के बाद बेटे ने पांच वर्षों तक ली पेंशन, 16 लाख से ज्यादा की हेराफेरी का खुलासा

गोंडा : जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने मृत पिता की पेंशन पांच वर्षों तक धोखे से उठाई. जानकारी के अनुसार, तरबगंज थाना क्षेत्र के महादेव बैरिया गांव निवासी अमरनाथ सिंह, जो बहराइच जिले में मलेरिया इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए थे, उनकी मृत्यु वर्ष 2020 में हो गई थी. बावजूद इसके, उनके बेटे राम प्रताप सिंह ने पिता की मौत की सूचना कोषागार विभाग को न देते हुए पेंशन लेना जारी रखा.

Advertisement

 

 

 

सूत्रों के अनुसार, राम प्रताप सिंह ने अप्रैल 2020 से मार्च 2025 के बीच कुल 16 लाख 33 हजार रुपये पेंशन के रूप में निकाल लिए. इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब आठ अप्रैल को एक गोपनीय शिकायत मुख्य कोषाधिकारी को प्राप्त हुई. जांच में जब अमरनाथ सिंह की मृत्यु की पुष्टि हुई, तो विभाग में हड़कंप मच गया.

मुख्य कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तहसीलदार तरबगंज के माध्यम से जांच कराई गई थी, जिसमें धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. इसके बाद नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.

 

नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी राम प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. प्रशासन इस बात से भी हैरान है कि इतने वर्षों तक यह फर्जीवाड़ा बिना किसी संदेह के कैसे चलता रहा.

यह मामला न केवल विभागीय लापरवाही की ओर इशारा करता है, बल्कि पेंशन व्यवस्था की निगरानी प्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है. फिलहाल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.

Advertisements