बरेली: सड़क हादसे में महिला की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बरेली के शीशगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बीसलपुर निवासी हनीफन पत्नी सुक्कन के रूप में हुई है.

Advertisement

घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। हनीफन अपने घर से दूसरे मकान जा रही थीं। शीशगढ़-बहेड़ी रोड पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया.

गंभीर रूप से घायल हनीफन को परिजन बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। बाइक सवार युवक जिया नगला गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को बाइक समेत पुलिस के हवाले कर दिया.

जिया नगला के ग्राम प्रधान रेवा राम ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों को पुलिस से सुपुर्दगी में ले लिया गया है। मृतका के परिजनों से समझौते की बातचीत चल रही है। हालांकि, शीशगढ़ थाने के इंस्पेक्टर राधेश्याम का कहना है कि उन्हें दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी ने कोई सूचना दी है.

Advertisements