छत्तीसगढ़ के सक्ती में एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 5 मार्च की सुबह 6:10 बजे की है। थाना बाराद्वार में मामला दर्ज किया गया था।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी मोटरसाइकिल से सब्जी खरीदने सक्ती जा रहा था। युवक सकरेली ओवरब्रिज के पास पहुंचा था, जहां एक युवक ने लिफ्ट मांगकर उसे रोका। इसी दौरान दो और युवक वहां आ गए। एक आरोपी ने सब्जी टांगने वाले डंडे से युवक के सिर पर वार किया।
दूसरे ने उसकी जेब से 5,300 रुपए पर्स से निकाल लिए। इसके बाद तीनों मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। 12 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 9 के राजकुमार यादव (22) और अजय कुमार खुंटे (19) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने लूटे गए 5300 रुपए बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।