Mirzapur: विजयपुर स्टेट स्थित मंदिर में ताला बंद कर पूजा से रोके जानें का राजा पर लगाया आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

 

Advertisement

Uttar Pradesh: हरि मंदिर में रंग रोगन और पूजा से रोके जाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री और मिर्जापुर की सांसद से क्षत्रिय गहरवार ने लगाई गुहार.

विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर स्टेट स्थित मंदिर में ताला बंद कर पूजा से रोके जाने का राजा अनिल प्रताप सिंह पर आरोप लगाया है। स्वर्गीय राजा राम निवास सिंह और उनकी पत्नी की पुण्य स्मृति में पूजा पाठ को रोके जाने से गहरवार क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त है.

चन्नईपुर ग्राम के क्षत्रिय भोला सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में जहां प्राचीन मंदिरों के अस्तित्व को खोज कर उन्हें पुनर्जीवन देते हुए पूजा पाठ कराया जा रहा है, वहीं एक व्यक्ति जो खुद को राजवंश का उत्तराधिकारी बताता है के द्वारा गलत तरीके से मंदिर में होने वाले पूजा पाठ को रोका जा रहा है। कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय चौकी पर किया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्रक सौंपकर इस दिशा में कार्रवाई करते हुए मंदिर के बंद ताले को खुलवाएं जाने की गुहार लगाई है.

Advertisements