बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक को उसकी पत्नी ने सिलबट्टे से पीट दिया, पत्नी द्वारा पिटाई से युवक इतना आहत हुआ कि उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली. दोनों में पत्नी के प्रेम प्रंस को लेकर बहस हुई थी जिसमें पत्नी ने पति पर सिलबट्टटे से हमला कर दिया था शादी के एक साल बाद ही दांपत्य जीवन में उभरे कड़वे विवाद ने एक युवक की जिंदगी खत्म कर दी. थाना कैसरगंज के कसेहरी गांव में 21 वर्षीय पवन जायसवाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.
मृतक के परिजनों ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पवन की पत्नी का किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पवन की सिलबट्टे से पिटाई कर दी. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने गुस्से में अपनी चूड़ियां तोड़ीं और सिंदूर मिटा दिया, जो पवन के लिए असहनीय था.
पत्नी के बर्ताव से परेशान था युवक
घटना के बाद मृतक की पत्नी अपने पिता के साथ मायके चली गई. इस पारिवारिक कलह और अपमान से आहत होकर पवन ने अपनी जान दे दी. परिजनों ने कहा कि पवन अपनी पत्नी के इस व्यवहार से बेहद परेशान था और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना कैसरगंज पुलिस के अनुसार, परिजनों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.