Adani Group की कंपनी ने किया तगड़ा प्रदर्शन, ट्रांसमिशन नेटवर्क और कमाई में बड़ी बढ़ोतरी

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने मार्च 2025 तिमाही में अपना बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क 30% तक बढ़ा लिया है. अब इसका कुल नेटवर्क 26,696 किलोमीटर हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 20,509 किलोमीटर था. यह बढ़ोतरी कंपनी को मिले नए प्रोजेक्ट्स की वजह से हुई है.

Advertisement

इस तिमाही में कंपनी को दो बड़े प्रोजेक्ट मिले – एक नविनाल (मुंद्रा) और दूसरा महान ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट. इनकी कुल लागत करीब ₹5,000 करोड़ है. इन नए ऑर्डरों से कंपनी का कामकाज और मज़बूत हुआ है.

ऑर्डर बुक 3.5 गुना बड़ी

कंपनी को इस साल कई नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं. इसकी वजह से कंपनी का ऑर्डर बुक यानी ‘कितने प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है’, वो ₹17,000 करोड़ से बढ़कर ₹59,936 करोड़ हो गया है. मतलब, कंपनी के पास पहले से 3.5 गुना ज़्यादा काम है.

AESL अब पहले से ज़्यादा बिजली ट्रांसफर कर सकती है. मार्च 2025 तिमाही में इसकी ट्रांसफर क्षमता बढ़कर 90,236 मेगावोल्ट एम्पियर (MVA) हो गई है, जो एक साल पहले 57,011 MVA थी.

स्मार्ट मीटर लगाने में सबसे आगे

कंपनी ने इस तिमाही में 31 लाख स्मार्ट मीटर लगाए हैं. अगले साल का लक्ष्य है 60 से 70 लाख और मीटर लगाना. इस तरह कंपनी का टारगेट है कि FY26 तक 1 करोड़ स्मार्ट मीटर पूरे कर लिए जाएं. AESL ने इस तिमाही में 2,413 मिलियन यूनिट बिजली बेची, जो पिछले साल 2,226 मिलियन यूनिट थी. साथ ही, कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 31.8 लाख हो गई है.

Advertisements