करणी सेना के तलवारें लहराने पर सपा नेता का विवादित बयान, कहा- ‘मार-काट मचानी पड़ेगी’

समाजवादी पार्टी के मेरठ जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रेमी का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का समर्थन करते हुए करणी सेना के हथियार लहराने पर तीखा हमला किया और कहा कि आगरा में हमारे सांसद के खिलाफ के तलवारें लहराई गईं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय बड़ा भयंकर होगा, मार-काट मचानी पड़ेगी. सपा नेता ने ये बयान एक पंचायत सभा में दिया, जिसे लेकर अब विवाद हो गया है.

Advertisement

दरअसल मेरठ में नगर निगम के चालक अविनाश को गोली मारने के मामले में एक पंचायत बुलाई गई. इसका आरोप बीजेपी पार्षद पर लगा है. सपा नेता रविंद्र प्रेमी इस पंचायत में शामिल हुए थे, जब उन्होंने ये विवादित बयान दिया. सपा नेता ने कहा कि हमारे सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ तलवारें लहराई गईं, ये शुरुआत है आने वाला समय बड़ा भयंकर होगा, मार-काट मचानी पड़ेगी. हथियार उठाने पड़ेंगे और तलवारें लेनी पड़ेंगी. उन्होंने कहा कि इनका मुकाबला हम तभी कर पाएंगे. नीचे से ऊपर तक पूरा तंत्र हमारे खिलाफ है.

प्रदर्शन के दौरान करणी सेना ने लहराईं तलवारें

दरअसल सपा सांसद द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना ने उनकी जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन बुलाया था. ये आयोजन गढ़ीरामी गांव में किया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में करणी सेना के समर्थन आगरा पहुंचे और जमकर बवाल मचाया. इस दौरान उन्होंने खूब डंडे और तलवारें लहराईं. इस दौरान उन्होंने सपा सांसद के घर में घुसकर इनकी हड्डियां तक तोड़ने की धमकी दी थीं.

इस पूरे विवाद पर रामजीलाल सुमन की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. उन्होंने कहा था, “मेरे बयान से किसी को असहमति हो सकती है. लेकिन, हमारे देश में असहमति व्यक्त करने के तरीके हैं. इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. विरोध करने में हिंसा का रास्ता स्वीकार नहीं है. लोकतांत्रिक देश में विरोध प्रदर्शन होते हैं.

Advertisements