डिंडोरी में रेत माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही: मेंहदवानी क्षेत्र में 7 ओवरलोड ट्रैक्टर जब्त

 

Advertisement

डिंडोरी : आदिवासी बहुल जिले डिंडोरी में रेत के अवैध उत्खनन और ओवरलोड परिवहन की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं.  इस संबंध में लगातार मिल रही सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्या वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रे ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मेंहदवानी क्षेत्र में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान मौके पर रेत से भरे सात ट्रैक्टर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए गए. तहसीलदार पंद्रे की टीम ने तत्काल सभी वाहनों को रोका और उनके दस्तावेजों की जांच की. जब रेत परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, तो तहसीलदार ने सभी सातों ट्रैक्टरों को जब्त कर मेंहदवानी थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया.

 

यह कार्यवाही न सिर्फ प्रशासन की सजगता को दर्शाती है, बल्कि रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश भी देती है कि अब किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस कार्यवाही में तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रे के साथ राजस्व विभाग की टीम में अमित तिवारी, सोहन श्याम, गरीबा यादव और आनंद डहेरिया भी शामिल रहे. टीम की तत्परता और समन्वय से यह कार्रवाई सफल रही.

प्रशासन द्वारा यह भी संकेत दिए गए हैं कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके.

 

 

Advertisements