इंदौर: बीजेपी से निष्कासित पार्षद जीतू का विवादित वीडियो वायरल, चबूतरा निर्माण को लेकर दी चेतावनी..

इंदौर के बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा कांड के बाद पार्टी से निष्कासित पूर्व एमआईसी मेंबर जीतू यादव (जाटव) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे इंदौर के कुलकर्णी नगर में बनी एक दरगाह के अतिक्रमण को लेकर उग्र होते दिख रहे हैं।

Advertisement

नगर निगम सूत्रों के मुताबिक वीडियो रविवार का है। इसमें जीतू यादव नगर निगम कर्मचारियों और एक स्थानीय व्यक्ति को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं- अभी मैं जिंदा हूं। कहीं गया नहीं हूं। अभी यहीं हूं।

रहवासी से बोले- बंद करो, तुम्हारी दुकानदारी

निगम सूत्रों के मुताबिक, रविवार को पार्षद जीतू यादव कुलकर्णी नगर में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने दरगाह के पास अतिक्रमण होते देखा।

इस दौरान वे श्यामू नाम के व्यक्ति से कहते हुए दिख रहे हैं- यह बंद करो, तुम्हारी दुकानदारी। मैं कई बार हिंदी में समझा चुका हूं। आप पिता जी की उम्र के हो, इसलिए कुछ बोलता नहीं हूं। आपको क्या लगा, मैं चला गया? अभी मैं जिंदा हूं और यहीं हूं। जीती ने कहा-

“जरा सी दरगाह थी, अब इतना बड़ा चबूतरा बना दिया। इसे खजराना और आजाद नगर बना दोगे क्या? शर्म आनी चाहिए तुम्हें, हिंदू होकर मुसलमान बन गए। क्या पूरे मोहल्ले को मुसलमान बनाओगे?”

निगमकर्मियों से बोले- पैसे लेकर काम करते हो

वीडियो में जीतू यादव निगम कर्मचारियों पर भी नाराजगी जताते नजर आते हैं। वे कहते हैं- तुम यहां किससे पूछकर आ गए हो? जेसीबी किससे पूछकर लाए? मेरे बिना पूछे कैसे आए? मैं तुम्हारी शिकायत महापौर और कमिश्नर से करूंगा। पैसे लेकर काम करते हो यहां। वहां लोग बुलाते हैं तो चार-चार दिन लग जाते हैं, और यहां बिना पूछे चले आए?

कमलेश कालरा के आरोपों पर हुए थे निष्कासित

बता दें, 3 जनवरी को 40-50 लोगों ने भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था। कालरा के नाबालिग बेटे ने कोर्ट में दिए बयान में आरोप लगाया था कि हमलावरों ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की।

मारपीट कर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया गया और गंभीर आपत्तिजनक हरकतें की गईं। हमलावरों को जीतू यादव का समर्थक बताया गया था।

विवाद के बीच जीतू और कालरा की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसमें जीतू यादव ने कहा था- संगठन जाए चूल्हे में, मैं अपनी जगह और संगठन अपनी जगह। इसके बाद कालरा ने घटना की शिकायत पीएमओ और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से की थी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। इसके 8 दिन बाद भाजपा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस पूरे मामले को अशोभनीय बताते हुए ये कार्रवाई की थी।

Advertisements